Saturday, March 6, 2010

दीवारो-दर के दरमियाँ

जनाब मखमूर सईदी को दुनिया से रुखसत हुए एक हफ्ता होने को आया, लेकिन अभी तक लगता है कि वह अपने शेर पढ़ते हुए हमारे आसपास ही हैं. जैसा साहिर साहब ने कहा था..
जिस्म की मौत कोई मौत नहीं होती है
जिस्म मिट जाने से एलान नहीं मिट जाते.

वाकई दुनिया में खास काम करने वाले मिट्टी से मिलकर और शदीद हो जाते हैं. मखमूर साहब के इंतकाल पर पिछली बार हमने मुख़्तसर-सा तब्सरा किया था. कुछ दोस्तों की गुज़ारिश पर आज मखमूर साहब की चार ग़ज़लें पेश की जा रही है. मुलाहिजा फ़रमाएँ.


कितनी दीवारें उठी हैं
कितनी दीवारें उठी हैं एक घर के दरमियाँ
घर कहीं गुम हो गया दीवारो-दर के दरमियाँ.

कौन अब इस शहर में किसकी ख़बरगीरी करे
हर कोई गुम इक हुजूमे-बेख़बर के दरमियाँ.

जगमगाएगा मेरी पहचान बनकर मुद्दतों
एक लम्हा अनगिनत शामो-सहर के दरमियाँ.

एक साअत थी कि सदियों तक सफ़र करती रही
कुछ ज़माने थे कि गुज़रे लम्हे भर के दरमियाँ.

वार वो करते रहेंगे, ज़ख़्म हम खाते रहें
है यही रिश्ता पुराना संगो-सर के दरमियाँ.

किसकी आहट पर अंधेरों के क़दम बढ़ते गए
रहनुमा था कौन इस अंधे सफ़र के दरमियाँ.

बस्तियाँ 'मखमूर' यूँ उजड़ी कि सहरा हो गईं
फ़ासले बढ़ने लगे जब घर से घर के दरमियाँ.
(साअत=पल)

तुम चुप रहे हम चुप रहे
जब हुक्म इक सादिर हुआ, तुम चुप रहे हम चुप रहे
वो वक़्त कुछ कहने का था, तुम चुप रहे हम चुप रहे.

अब अपनी-अपनी किस्मतों पर बैठ कर सोचा करें
वो फ़ैसला लिखता रहा, तुम चुप रहे हम चुप रहे.

तक़रीर उसकी आग थी, शोले फ़िज़ा में भर गई
और शहर सारा जल गया, तुम चुप रहे हम चुप रहे.

लुटने लगी थीं बस्तियाँ, सोये हुए थे पासबाँ
चारों तरफ़ इक शोर था, तुम चुप रहे हम चुप रहे.

सर फोडती पागल हवा कहती थी कोई माज़रा
रोती रही घायल फ़िज़ा, तुम चुप रहे हम चुप रहे.

मंज़र भरे बाज़ार का, गिरना दरो-दीवार का
घर-घर क़यामत थी बपा,तुम चुप रहे हम चुप रहे.

(सादिर=जारी, पासबाँ=द्वारपाल, बपा=उपस्थित)

क्या हुआ देखो
रंग पेड़ों का क्या हुआ देखो
कोई पत्ता नहीं हरा देखो.

ढूँढना अक्से-गुमशुदा मेरा
अब कभी तुम जो आईना देखो.

क्या अजब बोल ही पड़ें पत्थर
अपना क़िस्सा उसे सुना देखो.

दोस्ती उसकी निभ नहीं सकती
दिल न माने तो आज़मा देखो.

अजनबी हो गए शनाशा लोग
वक़्त दिखलाए और क्या देखो.

ज़िन्दगी को शिकस्त दी गोया
मरने वाले का हौसला देखो.

ख़ुदगरज़ हैं ये बस्तियाँ 'मखमूर'
तुम भी अपना बुरा-भला देखो.

सबको डर है यहाँ
न रस्ता न कोई डगर है यहाँ
मगर सबकी क़िस्मत सफ़र है यहाँ.

ज़बाँ पर जिसे कोई लाता नहीं
उसी लफ़्ज़ का सबको डर है यहाँ.

जीए जाएँगे झूठी ख़बरों प' लोग
यही एक सच्ची ख़बर है यहाँ.

हवाओं की उँगली पकड़कर चलो
वसीला यही मोतबर है यहाँ.

न इस शहरे-बेहिस को सहरा कहो
सुनो, इक हमारा भी घर है यहाँ.

पलक भी झपकते हो 'मखमूर' क्यूँ
तमाशा बहुत मुख़्तसर है यहाँ.
(वसीला=माध्यम, मोतबर=भरोसेमंद, शहरे-बेहिस=संवेदनशून्य नगर)

Tuesday, March 2, 2010

हवाओं की उंगली पकड़कर चलो...

होली की दो दिन की छुट्टियाँ मनाने के बाद दफ्तर जाकर बैठा ही था कि मोबाइल बजा. उधर से आई आवाज़ ने मुझे सन्न कर दिया...सर, मखमूर सईदी साहब नहीं रहे..फोन तो थम गया, लेकिन मैं बहुत देर तक थरथराता रहा. कई मुशायरे आँखों में घूम गए, जिनमें जनाब मखमूर साहब को अपना कलाम सुनाते हुए, दिल में हलचल मचाते हुए महसूस किया था. खासकर जब वह अपना यह शे'र लहराते हुए सुनाते कि 'हवाओं की उंगली पकड़कर चलो/ वसीला यही मोतबर है यहाँ', तो शिद्दत से महसूस होता था कि हमें वाकई हवाओं कि उंगली थाम लेनी चाहिए. जब सारे वसीले नाकारा साबित हो चुके हों, तब हवाओं से बढ़कर और हो भी क्या सकता है? वह हवा, जो हमारी सांस है, वह हवा, जो हमारे इर्द-गिर्द जाने कैसी-कैसी खुशबू फैला जाती है, वह हवा, जो हर दौर की नुमाइंदगी करती है, वह हवा, जो हमें जाने कहाँ से कहाँ बहा ले जाती है.
अगर आप मखमूर साहब के मज़्मुओं 'सियाह बर सफ़ेद', आवाज़ का जिस्म, सबरंग, आते-जाते लम्हों की सदा, बाँस के जंगल से गुज़रते हुए, 'पेड़ गिरता हुआ' और 'दीवारो-दर के दरमियाँ' पर गौर करें, तो पता चलेगा कि पुरानी ज़मीन पर भी कोई दिलकश शीराज़ा किस तरह तामीर किया जाता है. यानी रिवायती और जदीद शायरी के बीच किसी मुकम्मल पुल की तरह खड़ी नज़र आती है मखमूर सईदी की अदबी दुनिया. उन्हें खोकर हमने एक ऐसी आवाज़ खो दी है, जो मुसलसल अपनी ज़मीन से दूर होती जा रही दुनिया में उस हवा की तरह थी, जिसमें इंसानियत और हिंदुस्तान के माहौल की सच्ची, असरदार और ईमानदार खुशबू थी.
अक़ीदत के तौर पर हम उनकी एक ग़ज़ल पेश कर रहे हैं...

तूने फिर हमको पुकारा सरफिरी पागल हवा
हम न आएँगे दुबारा सरफिरी पागल हवा.

लोग फिर निकले वो अपने आँगनों को छोड़ कर
फिर वही तेरा इशारा सरफिरी पागल हवा.

कब से आवारा है तू मुंहजोर दरियाओं के बीच
है कहीं तेरा किनारा सरफिरी पागल हवा.

मेरा ख़ेमा ले उडी थी तू कहाँ से याद कर
ये कहाँ अब ला उतारा सरफिरी पागल हवा.

सब दरख्तों से गिरा दूँ फल मैं फर्शे-खाक पर
दे कभी इतना सहारा सरफिरी पागल हवा.

होश की इन बस्तियों से दूर कर 'मखमूर' को
तू कहीं ले चल ख़ुदारा सरफिरी पागल हवा.

....आइए, हवाओं को छोड़कर रुख्सत हुए मखमूर साहब की याद में हम सुख़नवर कुछ लम्हों के लिए ख़ामोश रहें. 'मोतबर हवाओं' को कुछ देर हमारे पास से गुमसुम ही गुज़र जाने दीजिए.

आमीन

-दिनेश ठाकुर